Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश सरकार फिर आएगी सत्ता में, नंबर कम पड़ने पर करूंगा इंतजाम: राजा भैया

अखिलेश सरकार फिर आएगी सत्ता में, नंबर कम पड़ने पर करूंगा इंतजाम: राजा भैया

राजा भैया के नाम से प्रसिद्ध नेता रघुराज प्रताप सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है और इस बार भी अखिलेश सरकार ही बहुमत में आएगी, अगर सरकार बनाने पर नंबर कम पड़ेंगे तो उसका इंतजाम वह खुद करेंगे. राजा भैया ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही.

Advertisement
  • February 21, 2017 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कुंडा : राजा भैया के नाम से प्रसिद्ध नेता रघुराज प्रताप सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में अच्छा काम हुआ है और इस बार भी अखिलेश सरकार ही बहुमत में आएगी, अगर सरकार बनाने पर नंबर कम पड़ेंगे तो उसका इंतजाम वह खुद करेंगे. राजा भैया ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही.
 
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार ही फिर से सत्ता में आएगी. इस बार सरकार ने ऐसे कई काम किए है जिसेस खुश होकर जनता उन्हें ही बहुमत देगी और अगर सरकार बनाने में 10-15 सीटें कम हो जाएंगी तो उसका इंतजाम मैं करूंगा.’
 
प्रतापगढ़ जिला के विधानसभा क्षेत्र कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कहा कि शुरू से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा है, इसका कोई खास कारण नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ग्रेजुएशन के बाद पहली बार निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था, इसलिए हमेशा से ही ऐसे ही लड़ता रहा. निर्दलीय होने पर कोई बुराई नहीं है.’
 
 
कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्होंने गठबंधन का फैसला लिया है, कुछ सोच-समझकर ही लिया होगा, उनका हर फैसला स्वीकार है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश ने उन्हें गोद ले लिया है, इस पर राजा भैया ने कहा कि वह गुजरात के हैं को काशी से चुनाव लड़े हैं, यूपी ने उन्हें गोद नहीं लिया है.
 
 
कौन हैं राजा भैया ?
राजा भैया एक सुप्रसिद्ध भारतीय राजनेता हैं, जो राजा भैया के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. सन 1993 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के विधान सभा क्षेत्र कुंडा से निर्दलीय विधायक निर्वाचित किए जाते हैं. विधानसभा चुनाव 2012 मे भी भारी मतों से जीतकर विधानसभा सदस्य हैं. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री हैं.

Tags

Advertisement