नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. पीएम पर हमला बोलते हुए लालू नें ट्वीट करके कहा है कि पीएम मोदी कहते हैं कि मेरा क्या है? झोला उठाकर चल दूंगा, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उसके झोले में अंबानी, अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल- झमेले भरे हुए है.
बता दें कि इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. प्राधानमंत्री मोदी भी लगातार रैलियां कर रहे हैं. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है. रैलियों में पीएम विपक्षी दलों पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं लालू भी पीएम पर और अधिक हमलावर हो गए हैं. कुछ दिन पहले भी वे पीएम पर तंज कस चुके हैं.
लालू ने कहा पीएम पर उत्तर प्रदेश चुनाव को कम्यूनलाइज करने का आरोप भी लगाया. लालू ने कहा कि देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो जाति, धर्म की बात करता हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पीएम पर हमला बोलते हुए लालू ने ट्वीट कर कहा था 56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता.
लालू ने कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी के शमशान और कब्रिस्तान, दिवाली और रमजान की बात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. पीएम के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने विरोध किया था. लालू ने भी ट्वीट कर कहा आप PM है साहब. देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या?