इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा. यूपी में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कई जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों के लिये चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.
चौथे चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के साथ-साथ कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जलौना, इलाहाबाद, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और फतेहपुर जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा.
चौथे चरण में कुल 680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इलाहाबाद उत्तरी सीट से सबसे ज्यादा 26 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, खागा(फतेहपुर), मंझनपुर(कौशाम्बी) और कुंडा(प्रतापगढ़) में सबसे कम छह-छह उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
साल 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी. इसके अलावा बीएसपी ने 15, कांग्रेस ने 6, बीजेपी ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में आज यूपी में जगह-जगह पर कई बड़े नेता रोड शो और जनसभाएं करेंगे.
राहुल-अखिलेश का संयुक्त रोड शो
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इलाहाबाद में संयुक्त रोड शो करेंगे. रोड शो दोपहर 1.15 बजे शुरु होगा. यह रोड शो आनंद भवन- यूनिवर्सिटी चौराहा- मनमोहन पार्क- आनंद हॉस्पिटल- ट्रैफिक पुलिस चौराहा- सर्कुलर रोड चौराहा- एकलव्य चौराहा- पत्थर गिरजाघर- नगर निगम- रेलवे ओवर ब्रिज- इलाहाबाद रेलवे स्टेशन- नोरुल्लाह रोड- शौकत अली रोड रोड होते हुए गोल पार्क पर खत्म होगा.
रोड शो से पहले राहुल गांधी रायबरेली जिले के डलमऊ के पखरौली ग्राम पंचायत मैदान में में सुबह 11.30 बजे जनसभा करेंगे.
अमित शाह का भी आज रोड शो
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज इलाहाबाद में रोड शो करेंगे. शाह का रोड शो दोपहर 1 बजे अल्लाहपुर से शुरु होकर घंटाघर तक जाएगा. रोड शो में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. रोड शो से पहले शाह दोपहर 12.45 बजे चंद्र शेखर आजाद पार्क में चंद्र शेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इलाहाबाद में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होना है.
शाह दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित
अमित शाह रोड शो के साथ-साथ आज दो जनसभाएं भी करेंगे. उनकी पहली सभा सुबह 10 बजे इलाहाबाद के सोरांव के रामलीला मैदान में और सुबह 11.15 बजे कौशाम्बी के सिराथू में कृषि मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे.
मायावती की दो रैलियां
बीएसपी प्रमुख मायावती भी आज यूपी में अपने चुनावी अभियान के तहत बस्ती व गोण्डा जिलें में जनसभा को सम्बोधित करेंगी. उनकी पहली चुनावी जनसभा दोपहर 12 बजे बस्ती जिला में राजकीय इण्टर कालेज मैदान में आयोजित होगी और दूसरी चुनावी जनसभा दोपहर 1.25 बजे गोण्डा जिले के नरौरा अर्जुन पास हरौरा मोहन रेलवे क्रासिंग बहराइच रोड में आयोजित होगी.
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा(रामपुर खास), बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह(रायबरेली), बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया(कुंडा), सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह(करछना- इलाहाबाद), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य(उंचाहार सीट- रायबरेली) और विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर(नरैनी-बांदा) शामिल हैं.