PM मोदी का अखिलेश पर हमला, कहा- आपका काम बोलता तो हाई कोर्ट को क्यों बोलना पड़ता?

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब राजनीतिक दल चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जालौन में जनसभा करने के बाद इलाहाबाद के फूलपुर में भी रैली को संबोधित किया.    इलाहाबाद में आज नरेंद्र मोदी ने जहां बीजेपी की […]

Advertisement
PM मोदी का अखिलेश पर हमला, कहा- आपका काम बोलता तो हाई कोर्ट को क्यों बोलना पड़ता?

Admin

  • February 20, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब राजनीतिक दल चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जालौन में जनसभा करने के बाद इलाहाबाद के फूलपुर में भी रैली को संबोधित किया. 
 
इलाहाबाद में आज नरेंद्र मोदी ने जहां बीजेपी की उपलब्धियां बताईं वहीं, दूसरे दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी के हर कोने में परिवर्तन की आंधी चल रही है. 2014 के पहले सुन रहे थे स्कैम इंडिया, 2014 के बाद सुन रहे हैं स्किल इंडिया.
 
अखिलेश पर बोला हमला
पीएम मोदी ने विरोधी दलों पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘तीसरे चरण के बाद ये तीन दल (एसपी, कांग्रेस और बीएसपी) इसमें लगे हैं कि इतनी सीटें आ जाएं कि बस इज्जत बच जाए. उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ वो अपनी इज्जत बचाने का चुनाव लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ हम यूपी का भाग्य बदलने कर चुनाव लड़ रहे हैं. 
 
 
उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश का काम नहीं कारनामे बोलते हैं. अगर अखिलेश जी आपका काम बोलता होता तो इलाहाबाद हाई कोर्ट को क्यों बोलना पड़ता? हिंदुस्तान में कोई ऐसी सरकार नहीं जिसे हर हफ्ते कोर्ट से डांट पड़ती हो.
 
पांच साल सेवा करने देने की अपील
साथ ही मोदी ने यूपी की जनता से अपील करते हुए कहा, ‘बीजेपी को पांच साल उत्तर प्रदेश की सेवा करने का मौका दें. मैं वादा करता हूं कि हम हर तरह से खरे उतरेंगे.’ 
 
 
बता दें कि इससे पहले जालौन में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने बसपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा था कि बीएसपी का नाम बदल गया है अब वह ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई है. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी से उन्हें परेशानी इसलिए है क्योंकि तैयारी करने का मौका नहीं मिला.’

Tags

Advertisement