Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मायावती पर बरसे पीएम मोदी, कहा- BSP ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई

मायावती पर बरसे पीएम मोदी, कहा- BSP ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव जारी है, साथ ही 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. बीजेपी के प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन के उरई में चुनावी रैली को संबोधित किया.

Advertisement
  • February 20, 2017 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जालौन : उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव जारी है, साथ ही 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. बीजेपी के प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन के उरई में चुनावी रैली को संबोधित किया.
 
 
रैली में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर पीएम ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीएसपी का नाम बदल गया है अब वह बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी से उन्हें परेशानी इसलिए है क्योंकि तैयारी करने का मौका नहीं मिला.’
 
 
साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी पीएम ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘सपा, बीएसपी और कांग्रेस एक ही चट्टे-बट्टे की पार्टियां हैं, सभी पार्टियों ने यूपी को लूटा है.’
 
बुंदेलखंड की स्थिति पर बात करते हुए मोदी ने कहा, ‘परमात्मा ने बुंदेलखंड को सबकुछ दिया है लेकिन दुर्भाग्य से आप ने राज्य में ऐसी सरकारें बनाई है जिन्होंने आपको तबाह कर दिया. यूपी में सबसे बुरा हाल बुंदेलखंड का ही है.’
 
 
प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर बात करते हुए कहा कि अगर इसका ऐलान पहले ही कर दिया होता तो लूटने वाले लूट के चले जाते. उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए एसपी-बीएसपी और कांग्रेस को चुन-चुनकर साफ करना जरूरी है.

Tags

Advertisement