Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता – लालू यादव

56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता – लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. लालू ने कहा है '56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता'. बता दें कि लालू यादव इससे पहले भी कई बार मोदी पर तीखा हमला बोलते रहे हैं.

Advertisement
  • February 20, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है. लालू ने कहा है ’56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता’. बता दें कि लालू यादव इससे पहले भी कई बार मोदी पर तीखा हमला बोलते रहे हैं.
 
लालू ने पीएम मोदी के  शमशान और कब्रिस्तान, दिवाली और रमजान की बात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. पीएम के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने विरोध किया है. लालू ने भी ट्वीट कर कहा आप PM है साहब.देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या? 56इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नही करता
 
 
एक और ट्वीट में लालू ने कहा देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.
 
बता दें कि पीएम मोदी ने फतेहाबाद की चुनावी रैली में कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए. पीएम ने कहा था अगर रमजान में बिजली आती है तो दिवाली पर भी आनी चाहिए. 
 
पीएम ने जाति धर्म के आधार पर हो रही राजनीति करने वालों की कड़ी आलोचना की थी और कहा था उंच नीच नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था सरकार को शासन चलाने में भेदभाव नहीं करना चाहिए.
 

Tags

Advertisement