Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी : चुनावी मौसम में विवादित बयान हो रहे हैं ‘वायरल’

यूपी : चुनावी मौसम में विवादित बयान हो रहे हैं ‘वायरल’

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में हर पार्टी के नेता जमकर विवादित बयान दे रहे हैं. प्रचार की गर्मी में ऐसे नेता कई बार अपनी मर्यादा तक भूल चुके हैं.

Advertisement
  • February 20, 2017 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में हर पार्टी के नेता जमकर विवादित बयान दे रहे हैं. प्रचार की गर्मी में ऐसे नेता कई बार अपनी मर्यादा तक भूल चुके हैं. 
कोई भी पार्टी ऐसी नहीं है जिसके नेता जुबानी जंग में सारी हदें न लांघ चुके हों.  तीन चरणों के चुनाव में नेताओं ने भड़काऊ, देखने लेने जैसे बयान देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.
1- केंद्रीय मंत्री सुरेश बालियान  ने कह दिया कि मुलायम सिंह का मरने का वक्त आ गया है. बालियान ने कहा कि सपा के शासन में यूपी ने बुरा राज देखा है. मुलायम ने हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति की है. मैं उनसे कहना चाहुंगा कि अब तो मरने का समय आ गया है.
2- बीजेपी विधायक सुरेश राणा ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो कैरान, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. आपको बता दें कि सुरेश राणा का नाम मुजफ्फनगर दंगे के आरोपियों भी शामिल है.
3- उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कह दिया कि आजम खान ऐसे नेता हैं कि उनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है.
4- मोदी सरकार में मंत्री उमा भारती बोल बैठीं कि रेप करने वालों को उल्टा लटकाकर तब तक मारना चाहिए जब तक खाल बाहर न आ जाए फिर उसमें नमक डालना चाहिए.
5- बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा दिया कि प्रियंका गांधी से ज्यादा सुंदर बीजेपी में अभिनेत्रियां और प्रचारक महिलाएं हैं. प्रियंका के प्रचार करने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
6- अखिलेश सरकार में मंत्री राम करन आर्या ने कहा है कि वह तो बिना कांग्रेस के भी सरकार बना सकते थे, मगर बहुत बड़े राक्षस को मारने के लिए हमने छोटे-छोटे शैतानों को इकट्ठा किया है. अगर यह महान राक्षस (बीजेपी) आ जाएगा तो इस मुल्क और प्रदेश में खूनखराबा कर देगा.
7- अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले नेता आजम खान ने कहा है कि मुसलमानों इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं होता है.
8- बीजेपी प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने बयान दिया कि अगर पार्टी की सरकार बनी तो कार्यकर्ताओं के घर से थाने चलेंगे. बिथरी चैनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे राजेश ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता जमानत न करवाए क्योंकि 11 मार्च के बाद दरोगा खुद ही घर आएगा.
9- बसपा के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी ने पीएम मोदी को लिए विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि कभी वो(पीएम) धमकाने का भाषण देते हैं तो कभी सीना पीटने लगते हैं. कभी भाषण देते देते ताली बजाने लगते हैं, अब ताली कौन बजाता है कैसे बजाता है आप सब जानते हैं. प्रधानमंत्री तो उनसे भी अच्छी ताली बजा लेते हैं. अगर ताली बजाने से भी काम नहीं चलता है तो वह रोने लगते हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद सात बार वह रो चुके हैं.
10-  एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कह दिया कि यूपी की सरकार ने बहुसंख्यक समाज को जो पीड़ा दी है. समाज के सम्मान को रौंदने का जो पाप किया है. इन पीड़ा देने वाले कुत्तों को कभी हम सत्ता में नहीं आने देंगे.
11- मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने एक रैली में कहा कि बीजेपी को आने से रोको मुसलमानों वरना बीजेपी तुमको रोजा नहीं रखने देगी, नमाज पढ़नी भी बंद हो जाएगी.
12- सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं कि सोसायटी के चुनावों में किस तरह से दौड़ाया था…? सरकार जूते की नोंक पर लेकर चलता है इमरान. सरकार रहे, आये या फिर चली जाए, हमारे पर फर्क नहीं पड़ता.’ हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है लेकिन चुनावी मौसम में काफी वायरल हो चुका है.
13-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी एक बयान देकर घिर गए हैं, उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही ‘आतंकवादी’ है. दोनों ही देश में आतंक फैलाना चाहते हैं

Tags

Advertisement