नई दिल्ली : यूपी चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अब 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव होना है. चौथे चरण में भी आपराधिक मुकदमों वाले उम्मीदवारों की भरमार है. दूसरे चरण की तरह इस बार भी समाजवादी पार्टी से सबसे ज्यादा ‘दागी’ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनावों के चौथे चरण में 98 दलों से 680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. कुल 680 में से 116 यानी 17% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे चरण में आपराधिक मामलों वाले 15 प्रतिशत उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. उम्मीदवारों की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में ये जानकारी दी गई है.
किस पार्टी से कितने दागी
यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में 95 (14%) उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका नाम गंभीर आपराधिक मामलों में आया है. उन पर हत्या, अपहरण, हत्या की कोशिश और महिलाओं के साथ अपराध जैसे मामले दर्ज हैं.
अलग-अलग राजनीतिक दलों के अनुसार देखें तो सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से हैं. सपा के 33 उम्मीदवारों में से 10 यानी 30% ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके बाद बीजेपी और आरएलडी का नंबर आता है.
बीजेपी के कुल 48 उम्मीदवार में से 14 यानी 29% और आरएलडी के 39 में से 8 यानी 21% उम्मीदवार दागी हैं. आखिर में कांग्रेस के 25 उम्मीदवारों में से 5 यानी 20% पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि चौथे चरण में 21 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवार दागी हैं.