Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: हमीरपुर में मायावती तो झांसी में बरसे राहुल-अखिलेश

UP Election 2017: हमीरपुर में मायावती तो झांसी में बरसे राहुल-अखिलेश

यूपी चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के बीच आज यूपी में चुनावी रैलियों का दौरा जारी रहा. हमीरपुर में बसपा सुप्रीमो ने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया तो झांसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.

Advertisement
  • February 19, 2017 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हमीरपुर/झांसी: यूपी चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के बीच आज यूपी में चुनावी रैलियों का दौरा जारी रहा. हमीरपुर में बसपा सुप्रीमो ने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया तो झांसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
 
हमीरपुर में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने जहां नोटबंदी का लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला वहीं, सपा के झगड़े पर भी चुटकी ली. मायावती ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किए अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए हैं. यूपी के लोग बाहरी लोगों को गुजरात भेजेंगे.
 
बीजेपी चल रही आरएसएस के एजेंडे पर 
नोटबंदी के फैसले पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. नोटबंदी से अब भी 90 फीसदी जनता परेशान है. गरीब अपने ही पैसे के लिए लाइन में खड़ा है. बीजेपी बताए इससे कितना कालाधन सामने आया. 
 
 
मायावती के संबोधन में दलितों के साथ अल्पसंख्यकों का भी जिक्र रहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस तीन तलाक मुद्दे पर दखल दे रही है. इस तरह का हस्तक्षेप ​चिंता का विषय है. ये सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. वहीं, इसी के तहत आरक्षण को भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार दलितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. 
 
इसके अलावा समाजवादी परिवार के झगड़े पर मायावती ने चुटकी लेते हुए ​कहा कि मुलयाम ने शिवपाल का अपमान किया. सपा आज दो खेमों में बंटी है और दोनों खेमे एक-दूसरे को हराने की कोशिश में जुटे हैं. 
 
अखिलेश और राहुल ने क्या कहा
वहीं, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी आज झांसी में पीएम मोदी पर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि यह दो परिवारों का गठबंधन नहीं बदलाव लाने के लिए बल्कि दो युवा नेताओं का गठबंधन है।’ बता दें कि आज फतेहपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर कहा था कि  यूपी में दो डूबती हुई पार्टियों ने हाथ मिलाया है. 
 
 
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पीएम ब्लड प्रेशर की बात करतें हैं, एक बार चुनाव परिणाम आने के बाद सभी बीजेपी नेताओं को अपने ब्लड प्रेशर की जांच करानी पड़ेगी. 
 
झांसी में रैली के दौरान राहुल गांधी ने भी पीमए मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘चुनाव के बाद मोदी जी वापस दिल्ली जाएंगे और 2019 तक उनके मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द नहीं निकलेगा.’ रैली में राहुल गांधी ने मेड इन उत्तर प्रदेश के नारे को एक बार फिर दोहराया.

Tags

Advertisement