धर्म के नाम पर न हो भेदभाव, रमजान के साथ दिवाली में भी बिजली आए : पीएम मोदी

फतेहपुर: यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फतेहपुर में रैली में कहा है कि धर्म आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.

Advertisement
धर्म के नाम पर न हो भेदभाव, रमजान के साथ दिवाली में भी बिजली आए : पीएम मोदी

Admin

  • February 19, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फतेहपुर: यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फतेहपुर में रैली में कहा है कि धर्म आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.
पीएम ने कहा कि अगर रमजान पर बिजली आती है तो दिवाली पर भी तो बिजली आनी चाहिए.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अखिलेश सरकार ने बिजली के मामले में उन्हीं इलाके में ज्यादा काम किया है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है.
 
 
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में दो डूबती हुई पार्टियों ने हाथ मिलाया है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा तू भी डूब रहा है, तू भी डूब रहा है… अरे चलो यार हाथ पकड़ लेते हैं, साथ बच जाएंगे.
 
 
इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में अखिलेश-राहुल की रथ यात्रा पर भी चुटकी ली. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि रथ यात्रा के दौरान बिजली की तारों को देखकर अखिलेश जी के नए साथी कांप रहे थे. लेकिन अखिलेश जी को चिंता नहीं थी क्योंकि उन्हें पता था कि तार है पर बिजली कहां है.
इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में आगे यह भी कहा कि आज  वोटिंग के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ था. वो डरे हुए थे. ऐसा लग रहा था जैसे बाजी हार रहे हैं.  
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनता को समझ में आती है. पीएम मोदी ने सवाल पूछते हुए कहा कि यूपी में पुलिस सिस्टम इतना अप्रभावी क्यों है? क्यों शिकायत दर्ज नहीं होती? यह काम का क्या तरीका है.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग तो सारे देश में पिट गए, लेकिन यूपी में आकर अपने सपनों को साकार करने में लगे हैं

Tags

Advertisement