अखिलेश ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- बहुत हो गई मन की बात अब करो काम की बात

यूपी सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को बांदा में एक रैली को संबोधित करते हुए कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को गोल लिया है तो हम क्या करें. पीएम वारणसी गए तो वहां कह रहे थे कि गंगा मैया न मुझे बुलाया है, अब कहने लग गए हैं कि यूपी ने मुझे गोद लिया है.

Advertisement
अखिलेश ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- बहुत हो गई मन की बात अब करो काम की बात

Admin

  • February 18, 2017 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बांदा: यूपी सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को बांदा में एक रैली को संबोधित करते हुए कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को गोल लिया है तो हम क्या करें. पीएम वारणसी गए तो वहां कह रहे थे कि गंगा मैया न मुझे बुलाया है, अब कहने लग गए हैं कि यूपी ने मुझे गोद लिया है. अगर यूपी ने आपको गोद लिया है तो हम लोगों को बताओं इसमें हम क्या करें फिर.
 
 
अखिलेश ने कहा कि पीएम पद पर होते हुए उन्होंने कहा कि थाने को सपा के लोग चलाते हैं, इस तरह की भाषा उन्हें अच्छी लगती है. अपने पद की तो वे गरिमा बनाए रखें. ऐसा उन्होंने धरती पर कोई देश छोड़ा नहीं है जहां वह न गए हों. अगर गए भी तो वहां से जनता के लिए कोई अच्छी योजना ही ले आते. हम डायल 100 योजना अमेरिका से लेकर आए हैं. आने वाले समय में 100 नंबर पर लोगों को एंबूलेंस सेवा की तरह भरोसा होगा.
 
 
उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से गठबंधन इसलिए किया कि हम देश में सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता कब्जाने से रोक सकें. सपा ने कंजूस दिल के साथ कांग्रेस से गठबंधन नहीं किया है, पूरे दिल से उनके स्वीकारा है और ये दोस्ती लंबे वक्त तक कायम रहेगी. अखिलेश ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां कानून-व्यवस्था की हालत सबसे खराब है.
 
 
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से मिलकर कई बार ये लोग (बीएसपी) रक्षाबंधन मनाए हैं, हो सकता है हमारी बुआ मिल जाएं उनसे बाद में. लखनऊ में जो हाथी बैठे हैं, वो बैठे हैं और जो खड़े हैं वो खड़े हैं, कौन भरोसा करेगा बीएसपी का. एक दल और है वो पत्थर वाली सरकार, सुना है उनकी भी भाषा बदल गई है.
 
 
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार जहां-जहां है, वहां-वहां सबसे खराब कानून व्यवस्था है. पहले रेडियो अब टीवी पर सुनाने लगे हैं मन की बात. बहुत हो गई मन की बात अब करो काम की बात. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि अगर उन्होंने कोई काम किया है तो जनता के सामने बताएं कि कौन सा काम किया है.
 

Tags

Advertisement