Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस-शिवसेना के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट, पोस्टर में उद्धव ठाकरे के साथ नजर आईं सोनिया गांधी

कांग्रेस-शिवसेना के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट, पोस्टर में उद्धव ठाकरे के साथ नजर आईं सोनिया गांधी

शिवसेना और बीजेपी के 25 सालों बाद अलग-अलग बीएमसी चुनावों में उतरने के बाद अब चुनावों में एक और नया मोड़ आया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • February 16, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : शिवसेना और बीजेपी के 25 सालों बाद अलग-अलग बीएमसी चुनावों में उतरने के बाद अब चुनावों में एक और नया मोड़ आया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ नजर आ रहे हैं. 
 
ये पोस्टर सोशल मीडिया पर प्रचलित भी हो रहा है. इस पोस्टर में दिखाया गया है कि जिला परिषद चुनावों में रायगढ़ जिले में चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है. 
 
 
पार्टी ने नहीं की घोषणा
 
पोस्टर में उद्धव ठाकरे सोनिया गांधी के साथ दिख रहे हैं. इस पोस्टर में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की भी तस्वीर है. हालांकि, इस बारे में पार्टी की तरफ से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
 
शिवसेना-बीजेपी के बीच गठबंधन टूटने के बाद यह पोस्टर चर्चा का विषय बना गया है. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए मोदी सरकार को अब तक की सबसे खराब सरकार कहा था. 

 

Tags

Advertisement