नैनीताल : उत्तराखंड विधानसभा के लिए आज मतदान जारी है. राज्य में दोपहर 1 बजे तक कुल 39 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसके लिए उत्तराखंड में 628 प्रत्याशी मैदान में है.
जहां एक ओर उत्तराखंड में पहले घंटे में 6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं अगर जिलेवार बबात करें तो अल्मोड़ा में 7, उधमसिंह नगर में 7, पिथौरागढ़ में 5, बागेश्वर में 6, उत्तरकाशी में 6, टिहरी में 5, पौड़ी में 5, देहरादून में 5, नैनीताल में 7, हरिद्वार में 7, चमोली में 5, चंपावत में 3, रुद्रप्रयाग में 6 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उत्तराखंड के 13 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर 628 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के कुल 74,20,710 मतदाता आज उत्तराखंड का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद कर रहे हैं.