Categories: राजनीति

बुधवार को UP में दूसरे चरण का मतदान, SP-कांग्रेस के बीच कई सीटों पर फंसा पेंच

लखनऊ: अमेठी और रायबरेली के बाद समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस गठबंधन के बीच लखनऊ और कानपुर की कुछ सीटों पर भी पेंच फंस गया है. कांग्रेस आलाकमान के आदेश के बावजूद कई उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लेने से इंकार कर दिया है. भले ही ये दावा किया जा रहा है कि यूपी को अखिलेश यादव और राहुल गांधी का ये साथ पसंद है, लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों पार्टियों के बीच कई जगहों जंग जारी है.
लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और बहराइच जिले की कई सीटों पर SP और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने सामने हैं. कुछ सीटों पर विवाद इस कदर बढ़ गया है कि उसके निपटारे के लिए दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में बातचीत के बाद साधा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई.
दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस ने लखनऊ मध्य, बिन्दकी, सोरांव, प्रयागपुर और छानवे सीट से अपने उम्मीदवार वापस ले लिए हैं. जबकि SP ने महाराजपुर, कानपुर कैंट, कोरांव, बारा और महरौनी सीट से अपने उम्मीदवार वापस लेने का एलान किया है. हालांकि कई उम्मीदवारों ने कांग्रेस आलाकमान के आदेश को मानने से इंकार कर दिया है.
समझौते के बावजूद क्यों फंसा पेंच ?
गठबंधन समझौते के मुताबिक SP को 298 और कांग्रेस को 105 सीटों पर चुनाव लड़ना था. लेकिन 17 सीटें ऐसी थी जिस पर दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार पहले से ही तय कर दिए थे. इन्हीं सीटों को लेकर मामला फंस गया है. कानपुर कैंट सीट पर कांग्रेस के सोहेल अंसारी SP के हारून रूमी को टक्कर देने उतर गए.
तो लखनऊ मध्य सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार तय होने के बावजूद SP के रविदास मेहरोत्रा ने नामांकन भर दिया. इसी तरह रायबरेली की सरैनी सीट पर SP के देवेन्द्र प्रताप सिंह को चुनौती देने कांग्रेस के अशोक सिंह उतर आए, बलरामपुर सीट पर SP के गुरुदास सरोज के खिलाफ कांग्रेस के शिवलाल चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
अंदर की बात ये है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की फ्रेंडली फाइट भी गठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है. दोनों पार्टियों ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहां रणनीति ये है कि कांग्रेस या SP में से कोई उम्मीदवार ऐसा हो, जो विरोधी उम्मीदवार के वोट बैंक में बड़ी सेंध लगा सके. इससे वोटों का बंटवारा होगा, जिसका फायदा कांग्रेस या SP में से किसी ना किसी को तो जरूर मिलेगा. हालांकि इस रणनीति में ये खतरा भी है कि कहीं SP और कांग्रेस के उम्मीदवार आपस में वोट कटवा ना बन जाएं.
admin

Recent Posts

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

17 seconds ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

6 minutes ago

आंखों में पॉल्यूशन के कारण हो रही है दिक्कत, ये टिप्स देंगे जल्द राहत, अभी करें फॉलो

धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…

12 minutes ago

हथियार बनाने वाली 3 बड़ी कंपनियां, इतने में मिलता है एक शेयर

भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…

21 minutes ago

BJP गुंडागर्दी कर रही है, डिंपल यादव ने कमल छाप की लगाई वाट, अब जनता किसका देगी साथ?

बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…

24 minutes ago

पत्नी का लाइफस्टाइल मेंटेन रखने के लिए हर महीने भेजे 1.75 लाख, तलाक मामले में पति को सुप्रीम कोर्ट काआदेश

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…

31 minutes ago