Categories: राजनीति

बुधवार को UP में दूसरे चरण का मतदान, SP-कांग्रेस के बीच कई सीटों पर फंसा पेंच

लखनऊ: अमेठी और रायबरेली के बाद समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस गठबंधन के बीच लखनऊ और कानपुर की कुछ सीटों पर भी पेंच फंस गया है. कांग्रेस आलाकमान के आदेश के बावजूद कई उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लेने से इंकार कर दिया है. भले ही ये दावा किया जा रहा है कि यूपी को अखिलेश यादव और राहुल गांधी का ये साथ पसंद है, लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों पार्टियों के बीच कई जगहों जंग जारी है.
लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और बहराइच जिले की कई सीटों पर SP और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने सामने हैं. कुछ सीटों पर विवाद इस कदर बढ़ गया है कि उसके निपटारे के लिए दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में बातचीत के बाद साधा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई.
दोनों पार्टियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक कांग्रेस ने लखनऊ मध्य, बिन्दकी, सोरांव, प्रयागपुर और छानवे सीट से अपने उम्मीदवार वापस ले लिए हैं. जबकि SP ने महाराजपुर, कानपुर कैंट, कोरांव, बारा और महरौनी सीट से अपने उम्मीदवार वापस लेने का एलान किया है. हालांकि कई उम्मीदवारों ने कांग्रेस आलाकमान के आदेश को मानने से इंकार कर दिया है.
समझौते के बावजूद क्यों फंसा पेंच ?
गठबंधन समझौते के मुताबिक SP को 298 और कांग्रेस को 105 सीटों पर चुनाव लड़ना था. लेकिन 17 सीटें ऐसी थी जिस पर दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार पहले से ही तय कर दिए थे. इन्हीं सीटों को लेकर मामला फंस गया है. कानपुर कैंट सीट पर कांग्रेस के सोहेल अंसारी SP के हारून रूमी को टक्कर देने उतर गए.
तो लखनऊ मध्य सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार तय होने के बावजूद SP के रविदास मेहरोत्रा ने नामांकन भर दिया. इसी तरह रायबरेली की सरैनी सीट पर SP के देवेन्द्र प्रताप सिंह को चुनौती देने कांग्रेस के अशोक सिंह उतर आए, बलरामपुर सीट पर SP के गुरुदास सरोज के खिलाफ कांग्रेस के शिवलाल चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
अंदर की बात ये है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की फ्रेंडली फाइट भी गठबंधन की रणनीति का अहम हिस्सा है. दोनों पार्टियों ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहां रणनीति ये है कि कांग्रेस या SP में से कोई उम्मीदवार ऐसा हो, जो विरोधी उम्मीदवार के वोट बैंक में बड़ी सेंध लगा सके. इससे वोटों का बंटवारा होगा, जिसका फायदा कांग्रेस या SP में से किसी ना किसी को तो जरूर मिलेगा. हालांकि इस रणनीति में ये खतरा भी है कि कहीं SP और कांग्रेस के उम्मीदवार आपस में वोट कटवा ना बन जाएं.
admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

3 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

3 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

4 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 4 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

4 hours ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

4 hours ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

4 hours ago