Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मतदान से पहले राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी शामिल हुआ बीजेपी में

मतदान से पहले राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी शामिल हुआ बीजेपी में

सहारनपुर. यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी राम कुमार कश्यप बीजेपी में शामि हो गए हैं और अपने ही खिलाफ प्रचार करने लगे हैं. खास बात यह है कि अब वह नामांकन वापस नहीं ले सकते हैं. राम कुमार कश्यप नाकुर विधानसभा सीट से चुनाव […]

Advertisement
  • February 14, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सहारनपुर. यूपी विधानसभा चुनाव-2017 के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी राम कुमार कश्यप बीजेपी में शामि हो गए हैं और अपने ही खिलाफ प्रचार करने लगे हैं. खास बात यह है कि अब वह नामांकन वापस नहीं ले सकते हैं.
राम कुमार कश्यप नाकुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. सोमवार को सहारनपुर में आयोजित अमित शाह की रैली में उनके शामिल होने की घोषणा की गई है. इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का प्रचार करने लगे.
उन्होंने कहा कि अब वह हैंडपंप (आरएलडी का चुनाव चिन्ह) के लिए वोट नहीं कमल के लिए वोट मांगेंगे. उनके इस ऐलान पर वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया.
कश्यप ने कहा ‘आरएलडी नेताओं ने मेरा अपमान किया है. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं इसीलिए मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. अब जहां तक हो सकेगा मैं बीजेपी प्रत्याशी की मदद करुंगा’.
इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम पर बीजेपी प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी ने कहा कि कश्यप का यह फैसला बहत अच्छा है. आरएलडी में लोगों की कद्र नहीं है. हम उनका बीजेपी में स्वागत करते हैं. 
आपको बता दें कि खुद धर्म सिंह सैनी भी पार्टी बदलने के लिए जाने जाते हैं. वह अभी वहां से बीएसपी विधायक हैं. लेकिन अब वह बीजेपी के टिकट के चुनाव लड़ रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement