नई दिल्ली. गांधी-नेहरू परिवार के सदस्य, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे और बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के आरोपों को खारिज किया है. वरुण गांधी ने साफ कहा, “ललित मोदी से मेरी मुलाकात हुई थी, लेकिन मैंने किसी तरह की हेल्प की बात नहीं की. उनके आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.”
ग़ौरतलब है कि ललित मोदी ने ट्वीट करके दावा किया है कि लंदन में उनकी मुलाकात वरुण गांधी से हुई थी और इस दौरान उन्होंने अपनी आंटी यानी सोनिया गांधी से मामला सेट करा देने की बात की थी. ललित मोदी के मुताबिक दोनों के बीच मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी.
तीन साल पहले मिले थे वरुण
सूत्रों के मुताबिक वरुण गांधी ने तीन साल पहले लंदन में ललित मोदी से मुलाकात की थी और ये मुलाकात पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के विधायक बेटे जगत सिंह ने कराई थी. ग़ौरतलब है कि ललित मोदी ने अपने ताजा ट्वीट में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को लपेटे में लिया है. ललित मोदी ने वरुण गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ललित मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि वरुण गांधी कुछ साल पहले उनसे मिले थे और कहा था कि वो सोनिया गांधी से सब ठीक करा दें. ललित मोदी के मुताबिक वरुण मांधी ने कहा था कि उनकी आंटी यानी सोनिया गांधी 60 मिलियन डॉलर लेंगी. ललित मोदी के दावे को वरुण गांधी ने झुठला दिया है.
एजेंसी इनपुट भी
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…
मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…