Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 2014 में सपा का सूपड़ा साफ हो गया अब कुर्सी के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गई : पीएम मोदी

2014 में सपा का सूपड़ा साफ हो गया अब कुर्सी के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गई : पीएम मोदी

लखीमपुर खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव 2-17 में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज लखीमपुर सपा-कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया है. पीएम ने कहा कि 2014 में सपा का सूपड़ा साफ हो गया था तब से गठबंधन को जुगाड़ हो रहा था लेकिन परिवार बिखर गया.

Advertisement
  • February 13, 2017 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखीमपुर खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव 2-17 में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज लखीमपुर सपा-कांग्रेस गठबंधन को निशाने पर लिया है. पीएम ने कहा कि 2014 में सपा का सूपड़ा साफ हो गया था तब से गठबंधन को जुगाड़ हो रहा था लेकिन परिवार बिखर गया.
मोदी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध करते रहे और उन्हीं के नाम पर बनाई गई समाजवादी पार्टी कुर्सी के मोह में कांग्रेस की गोद में बैठ गई है.
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि  कितने भी गठबंधन कर लो लेकिन आपके पाप धुलने वाले नही हैं. 
 
क्या कहा पीएम मोदी ने
-पहले चरण के साफ हो गया है कि कितने भी गठबंधन कर लो आपके पाप धुलने वाले हैं.
– जेलों से गैंग चलती हो, हर दिन हत्याएं-रेप होते हैं इसे आप अखिलेश जी का काम कहेंगे.
– आज दिल्ली में एक ऐसा भाई बैठा है जो आपकी सेवा और रक्षा करना चाहता हो, अब बस मौका दीजिए
– अखिलेश जी कहते हैं कि काम बोलता है लेकिन योजनाएं अधूरी पड़ी हैं.
– हमारी सरकार बनी तो 2 हफ्ते में गन्ना किसानों का बकाया देंगे.
– लोगों को तीसरी बार घोषणा पत्र लाना पड़ रहा है.
-लखनऊ में मेट्रो के नाम पर जनता को मूर्क बनाया जा रहा है. अभी तक सिर्फ वहां पर फीता काटा गया है.
-अखिलेश जी ने हड़बड़ी में मेट्रो का उदघाटन कर डाला. अभी तक वहां पर मेट्रो चलाई नहीं जा सकी है.
-इमरजेंसी के समय भी इंदिरा गांधी ने 20 मुद्दे उठाए थे लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली. अब ये 10 मुद्दे लेकर आए हैं तब तो कुछ होगा ही नहीं

 

Tags

Advertisement