लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव की पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद रविवार को मीडिया के संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने सबसे पहले मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में बीजपी कम से कम 50 सीटें जीतेगी. दूसरे और पहले चरण को मिलाकर बीजेपी कुल 90 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पहले दो चरण में सिर्फ बीएसपी से लड़ाई है क्योंकि उसका इन इलाकों में पुराना आधार है.
सपा-कांग्रेस गठबंधन अपवित्र
शाह ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा ये अपवित्र गठबंधन है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में यूपी का हाल बेहाल हुआ है. यहां कानून-व्यवस्था काफी खराब है. अपनी असफलताओं को छुपान के लिए कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ है.
बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अखिलेश जी पूछते हैं, यूपी में अच्छे दिन कब आएंगे, 5 साल सीएम रहने के बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया यूपी में अच्छे दिन नहीं आए. उन्होंने कहा कि 11 मार्च से यूपी के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.’
युवाओं से की अपील
शाह ने इस दौरान कुछ घोषणाएं करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद नौकरियों में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया एक बड़ा कंसेप्ट है. सिर्फ लैपटॉप बांटने तक ही ये सीमित नहीं है. यूपी को स्टार्ट-अप का सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे.
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, ‘ऐसी सरकार बनाइए, जो ‘सबका साथ सबका विकास’ चाहती हो, भ्रष्टाचार से मुक्त हो और वो बीजेपी ही दे सकती है’.