मेरठ : बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ यूपी पुलिस के रिटायर्ड कॉन्सटेबल चहन सिंह ने चुनाव लड़ा है. चहन सिंह का कहना है कि मंत्री ने उनका अपमान किया था जिसका बदला लेने के लिए मैंनें उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
चहन सिंह ने बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब के सामने मेरठ दक्षिण सीट से शिव सेना प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था. चहन सिंह ने इसे यूपी पुलिस के स्वाभिमान की लड़ाई बताया था.
कल यानी शनिवार को मेरठ साउथ विधानसभा सीट पर मतदान हुआ. इस सीट से कुरैशी और चहन सिंह ने चुनाव लड़ा है. बता दें कि चहन सिंह हाजी याकूब कुरैशी के साथ हुए विवाद के बाद चर्चा में आए थे.
याकूब कुरैशी ने ड्यूटी दे रहे सिपाही चहन सिंह को गाड़ी रोके जाने के बाद गाली गलौज की और थप्पड़ मार दिया था. घटना की शिकायत की गई और मुकदमा दर्ज किया गया. बाद में चहन सिंह ने परेशान होकर इस्तीफा दे दिया.
चहन सिंह का कहना है कि अधिकारियों ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया और उन्हें झूठे केस में फंसाया गया. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. चहन सिंह ने इस अपमान का बदला लेने के लिए इस बार बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे.