लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब BJP की तरह SP व कांग्रेस पार्टी की हवा-हवाई और खोखली बातों में कतई भी विश्वास करने वाली नहीं है. पूरे राज्य में बीएसपी की लहर है और इस बार हमारी ही सरकार बनेगी.
मायावती ने कहा कि दोनों लोग जितनी भी नाटकबाजी कर लें, अपने बढ़िया से बढ़िया पत्र जारी कर दें, इससे उत्तर प्रदेश की जनता के उपर रत्तीभर भी असर पड़ने वाला नहीं है. जनता पहले ही सपा को आजमा चुकी है और वह उसकी वापसी तो कतई नहीं आजमाएगी. यूपी में इस बार बीएसपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.
मायावती ने कहा कि यूपी में केवल BSP ही एक आदर्श सरकार दे सकती है और कोई नहीं. सपा-कांग्रेस और बीजेपी लोगों को मासूम जनता को बहकाने का काम कर रही हैं, लेकिन लोग सबका चेहरा पहचानते हैं. अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो शादीशुदा महिला सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके पति की पोस्टिंग के जिले में कर दी जाएगी.
बता दें कि पश्चिमी यूपी के पहले चरण का मतदान 15 जिलों की 73 सीटों पर चल रहा है. पहले दौर में जिनकी किस्मत का फैसला होगा उनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, संगीत सोम, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और श्रीकांत शर्मा शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 839 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इनमें बीजेपी के 73, बीएसपी के 73, समाजवादी पार्टी के 51, कांग्रेस के 24 और राष्ट्रीय लोक दल के 57 उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 73 सीटों के नतीजों पर गौर करें तो समाजवादी पार्टी और बीएसपी के खाते में 24-24 सीटें आईं थीं. बीजेपी को 11, जबकि आरएलडी को 9 और कांग्रेस को 5 सीटें मिली थीं.