पटना: यूपी के पहले चरण के मतदान पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि झूठे वादे और सपने दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिहार और दिल्ली में नकार दिया था और अब यूपी में भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव केवल पांच राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं है बल्कि पूरे देश का चुनाव है. इस बार गोवा-पंजाब में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने का वादा करने वाले 56 इंच के सीने ने 15 लाख रूपये जमा कराने का वादा किया था. हमने पूछा कि काला धन का क्या हुआ तो कहा गया कि ये तो जुमला था. बिहार ने बीजेपी को अच्छे से सबक सिखाया है बची-कुची कसर यूपी खत्म कर देगा. इन चुनावों में बीजेपी का सफाया होना तय है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रधानमंत्री होता है जो इतना झूठ बोले, अपने किए गए वादों का एक फीसदी भी पूरा ना करें. इस बार यूपी का युवा इन्हें सबक सिखाने कमर बांधे खड़ा है.
बता दें कि पश्चिमी यूपी के पहले चरण का मतदान 15 जिलों की 73 सीटों पर चल रहा है. पहले दौर में जिनकी किस्मत का फैसला होगा उनमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, संगीत सोम, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और श्रीकांत शर्मा शामिल हैं. पहले चरण के लिए कुल 839 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इनमें बीजेपी के 73, बीएसपी के 73, समाजवादी पार्टी के 51, कांग्रेस के 24 और राष्ट्रीय लोक दल के 57 उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 73 सीटों के नतीजों पर गौर करें तो समाजवादी पार्टी और बीएसपी के खाते में 24-24 सीटें आईं थीं. बीजेपी को 11, जबकि आरएलडी को 9 और कांग्रेस को 5 सीटें मिली थीं.