अखिलेश के काम नहीं कारनामे बोलते हैं : पीएम मोदी

बदायूं में पीएम मोदी ने कहा कि जब हम गुजरात में थे तो बदायूं का नाम सुनते थे कि यह बड़ा वीआईपी जिला है, लेकिन जब यहां आया तो पता चला कि नजारा कुछ और ही है.

Advertisement
अखिलेश के काम नहीं कारनामे बोलते हैं : पीएम मोदी

Admin

  • February 11, 2017 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बदायूं : बदायूं में पीएम मोदी ने कहा कि जब हम गुजरात में थे तो बदायूं का नाम सुनते थे कि यह बड़ा वीआईपी जिला है, लेकिन जब यहां आया तो पता चला कि नजारा कुछ और ही है.
 
मोदी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह मायावती का गढ़ रहा है. उन्होंने यहां राज किया है लेकिन जिले का विकास नहीं हुआ. आज मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि बदायूं की जनता ने नेताओं की मदद की लेकिन हिन्दुस्तान के 100 बुरे जिलों में बदायूं का भी नाम है.
 
 
पीएम ने सपा, कांग्रेस और बसपा को एक साथ निशाने पर लेते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां वहां पहुंच गईं जहां पहुंचना था, लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी बदायूं में बिजली नहीं पहुंची.
 
उन्होंने सपा के चुनावी पंचलाइन ‘काम बोलता है’ को भी नहीं छोड़ा और कहा, ‘अखिलेश जी आप कहते हैं कि काम बोलता है लेकिन सच ये है कि आपका काम नहीं, बल्कि आपके कारनामे बोलते हैं.’
 
 
अखिलेश जी पूछते हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे, लेकिन दिक्कत ये है कि उन्हें सवाल भी पूछने नहीं आता है. यूपी में सरकार सपा की है और अच्छे दिन मोदी से मांगते हैं.
 

Tags

Advertisement