Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बदायूं में पीएम मोदी और रायबरेली में गरजेंगे अमित शाह

बदायूं में पीएम मोदी और रायबरेली में गरजेंगे अमित शाह

यूपी में पहले चरण के मतदान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
  • February 11, 2017 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : यूपी में पहले चरण के मतदान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
 
पीएम मोदी की सबसे पहले आज बदायूं में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे बदायूं के दातागंज तिराहा में 1 बजे से विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी रूहेलखंड में भी एक सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज ही उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां 15 फरवरी को मतदान होना है.
 
 
रैली को लेकर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए कई जिलों से स्पेशल फोर्स को बुलाया गया है. 12 एएसपी, छह एसएसपी के अलावा 18 सीओ को सुरक्षा में तैनात किया गया है. इनके अलावा 850 कांस्टेबल, 247 दारोगा, 120 महिला पुलिसकर्मी, 33 एसओ भी तैनात किए गए हैं.
 
वहीं अमित शाह भी आज कई चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. वे यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर और रायबरेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह ने इससे पहले आज इटावा में एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
 
उन्होंने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि बाबा आप मोदी जी से बहुत सवाल पूछते हैं कि मोदी ने 2.5 साल में क्या किया. अरे राहुल जी यह विधानसभा चुनाव है यह बात आप अपने मित्र अखिलेश यादव से क्यों नहीं पूछते? 
 

Tags

Advertisement