Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी MLC चुनाव : बीजेपी ने जीती 3 सीटें, कानपुर- गोरखपुर और बरेली में लहराया परचम

यूपी MLC चुनाव : बीजेपी ने जीती 3 सीटें, कानपुर- गोरखपुर और बरेली में लहराया परचम

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के दिन ही बीजेपी के लिए यूपी से अच्छी खबर है. पार्टी ने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधानपरिषद की सीटें जीत ली हैं.

Advertisement
  • February 11, 2017 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के दिन ही बीजेपी के लिए यूपी से अच्छी खबर है. पार्टी ने गोरखपुर, कानपुर और बरेली में स्नातक विधानपरिषद की सीटें जीत ली हैं.
कानपुर-खंड शिक्षक MLC चुनाव में राज बहादुर चंदेल जीते, हेमराज गौड़ को 708 वोटों से हराया,चंदेल को 4283 वोट,हेमराज सिंह गौड़ को 3575 वोट मिले.
 
बरेली-स्नातक MLC चुनाव मे भाजपा के जयपाल सिंह जीते,सपा की रेनू मिश्रा को 20076 मतो से हराया,जयपाल को 32195 वोट,रेनू मिश्रा को मिले 12119 वोट.
झांसी-खंड शिक्षक MLC चुनाव में सुरेश कुमार त्रिपाठी जीते,सुरेश कुमार त्रिपाठी 8456 मत पाकर विजयी,अशोक कुमार 6921 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे.
गौरतलब है कि यूपी में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं जिसके पहले चरण का मतदान आज जारी है. ऐसे समय में बीजेपी का इन तीन सीटों का जीतना उसके लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं.
हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि इन नतीजों का पूरे विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैसे भुना पाती है क्योंकि इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा से बीजोपी को कड़ी टक्कर मिल रही है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती तो कई बार जीत के दावे कर चुकी हैं. वहीं अखिलेश और राहुल गांधी दोनों मिलकर सभाएं कर रहे हैं जिन्हें देखने के  लिए अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है.

Tags

Advertisement