Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: पीएम मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील, पहले चरण का मतदान जारी

UP Election 2017: पीएम मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील, पहले चरण का मतदान जारी

गाजियाबाद: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी तादात में लोगों से वोट डालने की अपील की है.   UP Election 2017: पहले चरण में 73 सीटों पर मतदान शुरू, 839 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर   पीएम मोदी ने मोदी […]

Advertisement
  • February 11, 2017 3:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी तादात में लोगों से वोट डालने की अपील की है.
 
 
पीएम मोदी ने मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर अपील की है कि आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और बड़ी तादाद में वोट करें.
 
पश्चिमी यूपी की जनता आज यहां 15 जिलों की  73 सीटों पर 839 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेगी. यूपी के पहले चरण के लिए शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होगा.
 
 
महिला प्रत्याशियों की संख्या  77- 
 
इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पकंज सिंह के अलावा भाजपा नेता संगीत सोम जैसे नेता भी शामिल है. पकंज सिंह यूपी के नोएडा से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह सहित कई दिग्गज भी मैदान पर उतरे हैं.  जानकारी के मुताबिक यूपी में हो रहे पहले चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है.
 
सुरक्षा के कड़े इंतजाम-
 
यूपी के सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरा लगाए गए हैं. 2857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.  इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी और 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Tags

Advertisement