हरिद्वार : उत्तराखंड चुनावों के लिए प्रचार करने पीएम नरेंद्र मोदी आज हरिद्वार में रैली करने पहुंचे. उन्होंने रैली में उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया और बीजेपी को गरीबों का हितैषी बताया.
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उत्तराखंड में कुछ बहुत ही आध्यात्मिक है. यह देवभूमि है. क्या ये धरती भ्रष्ट सरकार के लायक है? उत्तराखंड में सरकार का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है और पार्टी नेतृत्व को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’
उत्तराखंड बाढ़ का जिक्र
मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अपनी ताकत दिखाई. फिर भी कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं करते और राजनीति करते हैं.’ उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले जब भूकंप आया था तो प्रधानमंत्री कार्यालय बेहद करीब से उस पर नजर बनाए हुए था. तुरंत राज्य में टीम भेज दी गई थीं.
उन्होंने उत्तराखंड में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जब उत्तराखंड में केदारनाथ की घटना हुई थी, तब कांग्रेस के नेता विदेशों में मौज कर रहे थे, देश भूल नहीं सकता.’ मोदी ने कहा कि जिन्होंने पावर में रहकर गरीबों को लूटा है, उनके खिलाफ मेरी लड़ाई है ना की छोटे व्यापारियों के खिलाफ.
कांग्रेस को दी चेतावनी
मोदी ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को कहता हूं, जुबान संभाल के रखो नहीं तो मेरे पास आपकी पूरी जन्मपत्री पड़ी हुई है. मैं विवेक और मर्यादाएं छोड़ना नहीं चाहता लेकिन अगर आप वो छोड़ के अनाप-शनाप बातें करोगे तो आपका इतिहास आपको कभी छोड़ेगा नहीं.
उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए काम करने का वादा करते हुए कहा, ‘मुझे गरीबों के लिए घर बनाना है, युवाओं को रोजगार देना है, किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना है, मैं देशहित के लिए निर्णय लेता रहा हूं. मैंने गरीबी देखी है और इसलिए हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.’