पीएम मोदी ने अखिलेश को ललकारा, कहा- 11 मार्च को खोलुंगा आपका कच्चा चिट्ठा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वे 11 मार्च को अखिलेश का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी ने अखिलेश को ललकारा, कहा- 11 मार्च को खोलुंगा आपका कच्चा चिट्ठा

Admin

  • February 10, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिजनौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वे 11 मार्च को अखिलेश का कच्चा चिट्ठा खोलेंगे.
 
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जबरन जेल में डाला गया. आपने विरोधियों को जेल में डालने के लिए कानून का दुरूपयोग करते हो. 11 मार्च को अखिलेश जी आपका चिट्ठा खोलूंगा.’
 
 
उन्होंने आगे कहा, ‘यूपी में एक गांव है सैफई, जहां MLA, MLC और MP की भरमार है और सब एक ही परिवार के हैं. मैं देख रहा हूं कि यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है.’
 
वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप गूगल पर जाएं और देखें तो पता चलेगा कि शायद ही किसी नेता पर इतने चुटकुले होंगे जितने कांग्रेस के नेताओं पर है. 
 
 
किसानों के हित में मोदी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही छोटे किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. बीजेपी का यह सबसे पहले काम होगा.
 
जब चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री थे पहली बार खाद के दाम कम हुए. उसके बाद वो काम बीजेपी की सरकार ने किया. बीजेपी की सरकार आने के बाद यूपी के हर एक जिले में चौधरी चरण सिंह किसान कल्याण कोश बनाया जाएगा.

Tags

Advertisement