शशिकला और पन्नीरसेल्वम से मुलाकात के बाद गवर्नर ने केन्द्र और राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट…

तमिलनाडु की सियासत पर संग्राम हर रोज नयी मोड़ लेती जा रही है. अब तमिलनाडु के गवर्नर सी विद्यासागर राव ने वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम से मुलाकात करने के बाद केन्द्र और राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेज दी है.

Advertisement
शशिकला और पन्नीरसेल्वम से मुलाकात के बाद गवर्नर ने केन्द्र और राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट…

Admin

  • February 10, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. तमिलनाडु की सियासत पर संग्राम हर रोज नयी मोड़ लेती जा रही है. अब तमिलनाडु के गवर्नर सी विद्यासागर राव ने वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम से मुलाकात करने के बाद केन्द्र और राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेज दी है.
 
 
खबर है कि गुरुवार को शशिकला और पन्नीरसेल्वम से मुलाकात करने के बाद केन्द्र और राष्ट्रपति को मामले में एक रिपोर्ट सौंपी है. कहा यह भी जा रहा है कि एआईएडीएम में चल रही इस सत्ता की लड़ाई का फैसला दिल्ली में किया जाएगा.
 
 
इससे पहले शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकत कर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है. शशिकला के साथ पांच मंत्री भी मौजूद थे. उन्होंने 130 विधायकों की सूची भी सौंपी. इसके बाद वह जयललिता मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने भी पहुंची.
 
वहीं शशिकला से पहले पन्नीरसेल्वम भी राज्यपाल से मिले थे. उन्होंने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. साथ ही उन्होंने गवर्नर से यह भी कहा कि पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था. वहीं, पन्नीसेल्वम अपने घर में समर्थकों से भी मिले हैं. 
 

Tags

Advertisement