Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिजनौर में आज जाटों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश करेंगे पीएम मोदी

बिजनौर में आज जाटों की नब्ज़ टटोलने की कोशिश करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनौर में होने वाली सभी में नाराज जाटों की नब्ज पर हाथ रख सकते हैं. भाजपा के सामने पश्चिमी यूपी के जाटों की नाराजगी सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है. राजनीतिक गलियारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम जाटों को खुश करने के लिए बिजनौर की सभा में कोई बड़ा संदेश दे सकते हैं.

Advertisement
  • February 10, 2017 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बिजनौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनौर में होने वाली सभी में नाराज जाटों की नब्ज पर हाथ रख सकते हैं. भाजपा के सामने पश्चिमी यूपी के जाटों की नाराजगी सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है. राजनीतिक गलियारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम जाटों को खुश करने के लिए बिजनौर की सभा में कोई बड़ा संदेश दे सकते हैं.
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम की ओर से कई अन्य अहम मुद्दों को भी हवा देने की संभावना है. प्रधानमंत्री ने 4 फरवरी मेरठ में हुई सभा में  कई मुद्दों को हवा दी. भाजपा नेता अब नाराज जाट समाज को खुश करने की पूरी कोशिश में हैं.
 
 
पश्चिमी यूपी का चुनाव भाजपा के लिए काफी अहम है. पार्टी हर कीमत पर इसे जीतना चाहती है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दो दिन पहले जाट नेताओं की बैठक बुलाकर इनकी नाराजगी दूर करने का फार्मूल भी खोज निकाला है. पार्टी के जाट नेताओं को जाट समाज की नाराजगी दूर करने का जिम्मा भी दे दिया गया है. 
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिजनौर की सभा में विरोधियों को तो अपने निशाने पर रखेंगे ही साथ ही जाट समाज को खुश करने का कोई दांव भी खेल सकते हैं. लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी जाटों के लिए कोई बड़ा संदेश लेकर आ सकते हैं, जो 11 फरवरी को पश्चिमी यूपी में 73 सीटों पर होने वाले चुनाव में जाटों के वोटों से काफी फायदा हो सकता है. बिजनौर के बाद 11 फरवरी को प्रधानमंत्री की बदायूं में चुनावी सभा होगी. 
 
बता दें कि पश्चिमी यूपी जाट समाज भाजपा से नाराज है. पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कई सीटों पर भाजपा का खेल बिगाड़ रखा है. यूपी विधानसभा के पहले चरण में वेस्ट यूपी के शामली, मेरठ, हापुड़, मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, नोएडा जिलों में 11 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं. वहीं दूसरे चरण में बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल में 15 फरवरी को चुनाव है. 
 
12 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी 11 बजकर 50 मिनट पर आईटीआई के मैदान पर हैलीकॉप्टर से उतरेंगे. 12 बजे वर्धमान कॉलेज के मैदान पर पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद एक बजकर दस मिनट पर आईटीआई से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे

Tags

Advertisement