नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. दूसरे चरण के उम्मीदवारों की बात करें, तो इसमें भी दागी उम्मीदवारों की कमी नहीं है. समाजवादी पार्टी की ओर से सबसे ज्यादा ‘दागी’ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उतरे 719 उम्मीदवारों में से 107 यानी 15 प्रतिशत उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. उम्मीदवारों की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में ये जानकारी दी गई है.
किस पार्टी में कितने दागी
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और यूपी इलेक्शन वॉच के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में 84 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन पर हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण और महिलाओं के साथ अपराध जैसे मामले हैं.
राजनीतिक दलों की बात करें तो सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से हैं. सपा के 51 उम्मीदवारों में 21 यानी 44 फीसदी ऐसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके बाद बसपा के 67 में से 25 यानी 37 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
वहीं, बीजेपी के 67 में से 16 (24 फीसदी), कांग्रेस के 18 में से 6 (33 फीसदी) और आरएलडी के 52 में से 6 (12 फीसदी) उम्मीदवार दागी हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में बीजेपी की तरफ से सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. भाजपा के 73 प्रत्याशियों में से 29 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.