लखनऊ: यूपी बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की 5 करोड़ की लैंबोर्गिनी को मुद्दा बनाया है. अपने साथ-साथ पार्टी पर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए अब खुद प्रतीक यादव सामने आए हैं. नीले रंग की चमचमाती लैंबोर्गिनी कार पूरे 5 करोड़ 28 लाख रुपए की है.
मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की इस नई कार को लेकर यूपी की सियासत में खूब चर्चा हो रही है. कार को लेकर प्रतीक ने सफाई दी है कि उन्होंने ये कार लोन पर ली है. उनके पास कार के पेपर्स हैं और वो इनकम टैक्स भी चुकाते हैं. दरअसल यूपी बीजेपी ने लैंबोर्गिनी में सवार प्रतीक यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था. इसके बारे में बीजेपी की तरफ से लिखा गया – पांच करोड़ की लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद.
इसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इससे पहले कि चुनावी मौसम में ये मामला तूल पकड़ता, डैमेज कंट्रोल के लिए मुलायम के बेटे प्रतीक को चुप्पी तोड़नी पड़ी है.
कौन हैं प्रतीक यादव ?
प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं और अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं. प्रतीक यादव का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से इस बार एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
अपर्णा ने अपने चुनावी हलफनामे में प्रतीक की लैम्बॉर्गिनी कार का जिक्र किया है. इसमें कार की कीमत 5 करोड़ 21 लाख रुपए बताई गई है. प्रतीक यादव का रियल एस्टेट का कारोबार है और वो लखनऊ में जिम का बिजनेस भी चलाते हैं.
अंदर की बात ये है कि समाजवादी पार्टी के घरेलू झगड़े की वजह से लखनऊ कैंट सीट पर पूरे देश की नज़र है, जहां से मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव उम्मीदवार हैं. चूंकि अखिलेश के करीबी उदयवीर सिंह ने पार्टी के झगड़े में अपर्णा की सास और अखिलेश की सौतेली मां का नाम भी घसीटा था, इसलिए सब ये जानना चाहते थे कि अपर्णा और उनके पति प्रतीक की आर्थिक हैसियत कितनी है.
उसी में लैंबोर्गिनी कार का खुलासा हुआ. चुनाव का मौसम ना होता और अपर्णा उम्मीदवार ना होतीं, तो किसी को फर्क नहीं पड़ता कि सीएम के सौतेले भाई के पास इतनी महंगी गाड़ी भी है.