लखनऊ : मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव का दावा है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. प्रतीक यादव ने दावा किया है कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगी. हालांकि प्रतीक ने राजनीति में आने की खबरों को साफ तौर पर नकार दिया है.
प्रतीक यादव ने कहा कि राजनीति उन्हें रास नहीं आती है. परिवार में दो दर्जन से अधिक लोगों के राजनीति में सक्रिय होने के बाद भी उनका मन राजनीति में जाने का नहीं है. प्रतीक यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अपनी पत्नी अपर्णा यादव के चुनाव प्रचार में भाग ले रहे हैं.
प्रतीक यादव ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन यूपी में होने वाले विधासभा चुनाव में 250 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह आकड़ां 300 तक भी पहुंच सकता है. प्रतीक की पत्नी अर्पणा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं. अपनी पत्नी के काम काज के बारे में प्रतीक ने कहा कि वह जरुर जीतेगी. अर्णणा ने लोगों के लिए बहुत काम किया है.
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने कहा कि मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर मैं राजनेता बनना चाहता तो बहुत पहले ही बन जाता. मैं अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहता हूं. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने महंगी कार खरीदने को लेकर हो रहे विवाद पर विरोधियों को जवाब दिया है.
उन्होंने बताया कि 5.28 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार लोन पर ली है और उसके सारे पेपर उनके पास मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि खुद का रियल स्टेट और जिम का बिजनेस है. मैंने इससे पहले पांच करोड़ रुपये प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किए है और किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है.