चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी में उत्तराधिकार को लेकर जंग छिड़ी हुई है. एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम हैं तो दूसरी ओर से विधायक दल की नेता चुनीं गई शशिकला हैं.
शशिकला को अब मुख्यमंत्री बनना हैं तो ओ. पन्नीरसेल्वम कुर्सी छोड़ने के लिए राजी नहीं है. बताया जा रहा है कि एआईएडीएमके विधायकों का एक बड़ा गुट ओ. पन्नीरसेल्वम के साथ है.
थोड़ी ही देर में वीके शशिकला राज्य के गवर्नर से मिल कर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दावा पेश करेंगी तो अभी थोड़ी ही देर पहले पार्टी के बड़े नेता ई.मधुसूदन पन्नीरसेल्वम के साथ खड़े हो गए हैं.
तमिलनाडु की राजनीति में अब तक
1- मधुसूदन पार्टी के दो नेताओं के साथ ओ. पन्नीरसेल्वम से मिलने पहुंचे हैं.
2- तमिलनाडु में अब सब कुछ राज्यपाल पर निर्भर करेगा जो कि राज्य से बाहर होने की वजह से भी आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनकी गैरमौजदूगी की वजह से शशिकला के विरोधियों को मौका मिला है.
3- शशिकला पक्ष के सभी विधायकों को एक होटल में रखा गया है. पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है. अगर शशिकला को इतना ही विश्वास है तो उनको विधायकों से बात क्यों नहीं करने दिया जा रहा है.
4- इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह अगले हफ्ते जयललिता और शशिकला के ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में फैसला सुनाएगा.
5- रविवार को एआईएडीएमके की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया था कि वीके शशिकला को राज्य की अगली मुख्यमंत्री होंगी.
6-इसके बाद पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया लेकिन 48 घंटे बाद उनका मन बदल गया और बयान दे दिया गया कि उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है.
7- इससे पहले पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देने के बाद जयललिता की समाधि पर आधा घंटा तक बैठे रहे और वहां से आने के बाद ऐसा बयान दिया.
8- शशिकला को जयललिता की सबसे निकट सहयोगी थीं. जयललिता को जहां राज्य में ‘अम्मा’ कहा जाता था तो शशिकला को चिनम्मा यानी अम्मा की छोटी बहन.
9- जयललिता जब अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहीं तो शशिकला ने ही पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी के नेताओं से कहा था.