Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमित शाह का बयान- मनमोहन सिंह के बारे में पीएम मोदी ने कुछ भी गलत नहीं कहा

अमित शाह का बयान- मनमोहन सिंह के बारे में पीएम मोदी ने कुछ भी गलत नहीं कहा

नई दिल्ली. राज्यसभा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए बयान पर कांग्रेस खूब हंगामा कर रही है. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बयान को सही ठहराया है.

Advertisement
  • February 9, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उत्तरकाशी :  राज्यसभा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए बयान पर कांग्रेस खूब हंगामा कर रही है. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बयान को सही ठहराया है.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले के जिम्मेदार हैं. पीएम मोदी ने जो कुछ भी कहा है वह एकदम सही है.
अमित शाह ने कहा कि मनमोहन सिंह ने किसी भी घोटाले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन वह जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. वहीं राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा  कि याद कीजिए आपकी माता जी ने मोदी जी के बारे में क्या था. आपने तो खुद ही मनमोहन सिंह का अपमान किया है.
गौरतलब है कि बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा था ‘इतने घोटाले होने के बाद भी मनमोहन सिंह पर कई आरोप नही हैं. बाथरुम में रेनकोट पहनने की कला तो डॉक्टर साहब को ही आती है.’
उनके इस बयान के सदन में हंगामा मच गया और कांग्रेस सदस्य पीएम से बयान वापस लेने की मांग करते हुए सदन से वॉक आउट कर गए. लेकिन कांग्रेस के इस विरोध का पीएम पर कोई असर नहीं पड़ा.
कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल में सदन से बाहर पत्रकारों से कहा है कि पीएम मोदी को घमंड तो देखो और ऐसे आरोप लगाते हैं तो टिक न सकें. वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम पीएम मोदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए.
इसके अलावा कांग्रेस नेता और सांसद अहमद पटेल ने पीएम मोदी के बयान पर हैरानी जताई और कहा कि वह किन शब्दों से इसकी निंदा करें. आपको बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी पर जवाब देते हुए राज्यसभा में कांग्रेस की जमकर खिंचाई की है.

Tags

Advertisement