नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में चुनाव का तारीख काफी नजदीक है. इससे पहले सभी पार्टियां अपना-अपना दम आजमने में लगी हुई हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों की नाराजगी के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोर्चा संभालते हुए हरियाणा के प्रमुख जाट नेता से मुलाकात की.
अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में करीब 3 घंटे तक प्रमुख जाट नेताओं से मुलाकात की. यह मुलाकात केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह के घर हुई. खबर है कि इस दौरान अमित शाह ने जाट नेताओं की बीजेपी और मोदी सरकार से तमाम शिकायतें सुनीं.
इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा जाटों का साथ दिया है चाहे वो यूपी हो, हरियाणा हो या फिर राजस्थान. उन्होंने कहा कि यूपी में जाटों को आरक्षण तब दिया गया जब रामप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में बीजेपी सरकार थी. शाह ने आगे यह भी कहा कि राजस्थान में भी वसुंधरा राजे सरकार ने जाट आरक्षण दिया गया जबकि वहां कांग्रेस ने इसका विरोध किया था साथ ही हरियाणा में भी संतोषजनक समाधान निकालने का प्रयास किया गया.
वहीं बैठक के बाद बीजेपी ने दावा किया जाट नेताओं के साथ की गई यह बैठक बहुत कामयाब रही है. खबर यह भी है कि हरियाणा में भी आंदोलनकारी जाट नेताओं से बातचीत के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए हैं. अमित शाह का जाट नेताओं के साथ यह बैठक पश्चिम उत्तर प्रदेश में 11 और 15 फरवरी को होने वाले पहले दो चरण के मतदान को लेकर काफी अहम माने जा रहे हैं.