Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘रिश्वत’ वाले बयान पर EC को आज सफाई देंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

‘रिश्वत’ वाले बयान पर EC को आज सफाई देंगे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान 'रिश्वत' वाले कथित बयान पर एक नया नोटिस जारी किया है. आयोग की ओर जारी इस नोटिस पर पर्रिकर को आज दोपहर 3 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.

Advertisement
  • February 9, 2017 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी: चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान ‘रिश्वत’ वाले कथित बयान पर एक नया नोटिस जारी किया है. आयोग की ओर जारी इस नोटिस पर पर्रिकर को आज दोपहर 3 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.
 
आयोग ने नोटिस में कहा है कि उसे मिली सीडी में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. बता दें कि पर्रिकर ने इस पर दावा किया था कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया है. 
 
 
पर्रिकर ने पणजी के पास चिंबेल झुग्गी बस्ती में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा था, मैं समझता हूं कि यदि कोई जुलूस आयोजित करता है और उम्मीदवार के पीछे घूमने के लिए आप 500 रुपए लेते हैं, तो इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन वोट लेकिन वोट कमल को ही जाना चाहिए. 
 
 
चुनाव आयोग ने इससे पहले भी पर्रिकर को एक नोटिस भेजा था और 3 फरवरी तक जवाब देने को कहा था.  इस पर ज्यादा समय की मांग करते हुए कहा था कि उन्होंने जो कहा था उसका गलत अनुवाद किया गया है. 
 

Tags

Advertisement