Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Punjab Election 2017: EVM में गड़बड़ी के कारण 48 मतदान केन्द्रों पर आज होगा पुनर्मतदान

Punjab Election 2017: EVM में गड़बड़ी के कारण 48 मतदान केन्द्रों पर आज होगा पुनर्मतदान

पंजाब में 4 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में मतदान की पुष्टि करने वाली वोटर वेरिफाइड ऑडिट पेपर ट्रेल (वीवीपीएटी) और EVM मशीनों में पाई गई गड़बड़ी की वजह से मजीठा, मुक्तसर और संगरूर निर्वाचन क्षेत्रों के तहत आने वाले 48 मतदान केंद्रो पर आज फिर से मतदान होगा.

Advertisement
  • February 9, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़: पंजाब में 4 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में मतदान की पुष्टि करने वाली वोटर वेरिफाइड ऑडिट पेपर ट्रेल (वीवीपीएटी) और EVM मशीनों में पाई गई गड़बड़ी की वजह से मजीठा, मुक्तसर और संगरूर निर्वाचन क्षेत्रों के तहत आने वाले 48 मतदान केंद्रो पर आज फिर से मतदान होगा.
 
 
इसके अलावा मोगा और सरदुलगढ़ में मतदान केन्द्रों पर भी फिर से मतदान होगा, जहां मतदान के अभ्यास के दौरान डाले गये वोट भी ईवीएम में जुड़ गए.
 
चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी और ईवीएम में आयी दिक्कतों के मद्देनजर यह आदेश दिया है. इन मतदान केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे.
 
 
बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब में 33 विधानसभा सीटों पर 6,668 मतदान केन्द्रों पर पहली बार वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया था. परीक्षण के दौरान 538 वीवीपीएटी मशीनें बदली गईं जबकि मतदान के दौरान 187 वीवीपीएटी मशीनों को बदला गया. इसके कारण मजीठा में 25 मतदान केन्द्रों और संगरूर तथा मुक्तसर में दस-दस मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रभावित हुआ. चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी मशीनों में तकनीकी खामी के कारण मतदान में हुई देरी के बारे में राज्य के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी.

Tags

Advertisement