Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गाजियाबाद की धरती पर मोदी और राहुल ने जमकर चलाए एक-दूसरे पर बाण

गाजियाबाद की धरती पर मोदी और राहुल ने जमकर चलाए एक-दूसरे पर बाण

पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गाजियाबाद और हाथरस में एक-दूसरे पर जमकर बरसे. मोदी ने यूपी में सामजवादी पार्टी के विकास के दावों को खारिज किया, तो वहीं राहुल ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला.

Advertisement
  • February 8, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद : पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गाजियाबाद और हाथरस में एक-दूसरे पर जमकर बरसे. मोदी ने यूपी में सामजवादी पार्टी के विकास के दावों को खारिज किया, तो वहीं राहुल ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला.
 
गाजियाबाद में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘अखिलेश जी इतने डरे हुए हैं, जो मिला गले लगा लिया, डूबती नाव में कोई पांव रखता है.’ उन्होंने कहा कि आजकल मैं भाषण सुन रहा हूं, 10 मिनट केंद्र सरकार को गाली देते हैं पर पांच मिनट अपना हिसाब भी तो दे दो. 
 
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मोदी ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘बच्चियां स्कूल जाने से डरती हैं. आपकी पार्टी (सपा) ने गुंडों को पाल रखा है और यूपी का ये हाल कर दिया है.’ उन्होंने कहा कि अखिलेश आया तो सोचा नौजवान है, पढ़ा लिखा है, कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगा पर निराश कर दिया, यूपी का विनाश कर दिया. 
 
 
नरेंद्र मोदी सपा के अंदरुनी झगड़े पर बोलने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी, आपने पिताजी का क्या किया, चाचाजी का क्या किया, बहू भतीजों भईयों का क्या किया, वो जनता जानती है.’ मोदी ने आगे कहा कि जो विकास का वनवास है 14 साल से, उसे खत्म करके विकास लाने का ये चुनाव है. 
 
‘मेड इन उत्तर प्रदेश’
वहीं, राहुल गांधी ने हाथरस और गाजियाबाद में रैली की. उन्होंने हाथरस में कहा कि 50 अमीरों के पास देश का 60 प्रतिशत पैसा जमा है और किसान और आम आदमी परेशान है. पीएम ने देश का पैसा अमीरों में बांटा. वो किसानों की कर्ज माफी पर कुछ नहीं बोलते हैं. 
 
राहुल ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन को आंधी बताते हुए कहा, ‘कुछ समय पहले अखिलेश और मैंने एक गठबंधन खड़ा किया. हमारे हाथ मिलाते ही एक सेकेंड के बाद आंधी आ गई. ये आंधी पीएम मोदी, बीजेपी, मायावती को हराने का काम करेगी.
 
 
उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेड शीट खरीदें और उस पर लिखा हो- मेड इन उत्तर प्रदेश.’ बात दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होने वाली है. चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Tags

Advertisement