Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बेटे पंकज को टिकट और बीजेपी में वंशवाद पर पहली बार बोले राजनाथ सिंह

बेटे पंकज को टिकट और बीजेपी में वंशवाद पर पहली बार बोले राजनाथ सिंह

लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में अपने बेटे पंकज सिंह सहित पार्टी की ओर से नेताओं के बेटे-बेटियों या फिर रिश्तेदारों को टिकट देने के मामले में पहली बार अपनी राय दी है.

Advertisement
  • February 8, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ.  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी की ओर से नेताओं के बेटे-बेटियों या फिर रिश्तेदारों को टिकट देने के मामले में कहा है कि जहां जरुरत महसूस की गई है वहीं ऐसे टिकट दिए गए हैं.
एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा है कि वंशवाद और टिकट बांटने की प्रक्रिया का कोई पैमाना नहीं है लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि पार्टी में वंशवाद को बढ़ावा न मिले. 
राजनाथ सिंह ने सफाई दी कि ज्यादातर ऐसे ही नेताओं के बेटों को टिकट दिया गया है  जो कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और वह उस सीट से जीत सकते हैं.
वहीं जब बातचीत के दौरान उनसे बेटे पंकज सिंह को नोएडा में टिकट देने के मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2007 में उन्होंने खुद ही अपने बेटे का टिकट काट दिया था.
आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से इस बार करीब 40 सीटों पर नेताओं के बेटे और बेटियों को टिकट दिए हैं इसके बाद से पार्टी पर सवाल उठ रहे हैं  कि वह अब कैसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के वंशवाद पर बोलेगी.
हालांकि राजनाथ सिंह के अलावा बाकी सारे नेता भी यही तर्क दे रहे हैं कि ऐसी लोगों को टिकट दिया गया है जो पार्टी के लिए सालों से काम रहे हैं जिनमें गृहमंत्री के बेटे और नोएडा सीट से प्रत्याशी पंकज सिंह शामिल हैं.
लेकिन कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो सीधे टिकट लेकर मैदान में उतर गए हैं जिनका पार्टी के कामकाज से दूर तक कोई नाता नहीं है. 

Tags

Advertisement