Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो कैराना से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाया जाएगा’

‘यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो कैराना से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाया जाएगा’

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरो पर है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर की रैलियों में कैराना से पलायन का मुद्दा उठाया है.

Advertisement
  • February 8, 2017 6:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरो पर है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर की रैलियों में कैराना से पलायन का मुद्दा उठाया है.
उन्होंने कहा है कि यूपी में सरकार  बनी तो कैराना सहित आसपास जिलों से पलायन कर गए लोगों को वापस लाया जाएगा. उन्होंने इन रैलियों मेें कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने खाट पकड़ ली और उसके बाद पंक्चर हो चुकी साइकिल पर बैठ गए.
शामली में केंद्रीय मंत्री ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेत हुए कहा कि इस  पार्टी ने जनता को खिलौना बना रखा है. इस पार्टी के शासन में प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडाराज का बोलबाला है.
वहीं समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर उन्होंने सीएम अखिलेश यादव  को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह कहते हैं कि मेेरे चाचा, पिता और भाई काम नहीं करने देते हैं. चार साल कुर्सी में बैठे रहे अब लड़ रहे हैं ताकि जनता की आंखों में धूल झोंका जा सके.
वहीं पाकिस्तान का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि हम पहले छेड़ते नहीं और छेड़ने वालों को फिर छोड़ते नहीं. पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक इसी का नतीजा है.

Tags

Advertisement