Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी कुंभकर्ण की नींद से उठें और इस्तीफा लें: जयराम

PM मोदी कुंभकर्ण की नींद से उठें और इस्तीफा लें: जयराम

धौलपुर महल पर कब्जे के बहाने कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके बेटे दुष्यंत और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के जमीर को ललकार हुए कहा कि पीएम कुंभकर्ण जैसी नींद से उठें और वसुंधरा राजे सिंधिया से इस्तीफा लें.

Advertisement
  • June 30, 2015 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. धौलपुर महल पर कब्जे के बहाने कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके बेटे दुष्यंत और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के जमीर को ललकार हुए कहा कि पीएम कुंभकर्ण जैसी नींद से उठें और वसुंधरा राजे सिंधिया से इस्तीफा लें.
 
धौलपुर महल सरकार संपत्ती है इसे लेकर जयराम रमेश ने आज 4 नए दस्तावेज भी पेश किए. सोमवार को भी जयराम रमेश ने धौलपुल महल को लेकर अपनी बात रखी थी और कहा था कि ये संपत्ति सरकार की है और वसुंधरा राजे ने ललित मोदी से मिलकर अपने निजी कब्जे में कर रखा है. जयराम रमेश का आरोप है कि धौलपुर महल सरकार संपत्ति है, लेकिन वसुंधरा के बेटे दुष्यंत ने 2 करोड़ का मुआवज़ा तक लिया है.

Tags

Advertisement