Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सदन से फेसबुक लाइव करने वाले असम के विधायक सस्पेंड

सदन से फेसबुक लाइव करने वाले असम के विधायक सस्पेंड

सदन से फेसबुक लाइव करने वाले असम के विधायक अमीनुल इस्लाम को सस्पेंड कर दिया गया है. सदन के स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने अमीनुल को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
  • February 6, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिसपुर : सदन से फेसबुक लाइव करने वाले असम के विधायक अमीनुल इस्लाम को सस्पेंड कर दिया गया है. सदन के स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने अमीनुल को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है.
 
बता दें कि अमीनुल इस्लाम ने सदन की कार्यवाही को फेसबुक लाइव किया था जिसके बाद सदन में मौजूद बीजेपी नेताओं ने काफी हंगामा भी किया और बाद में स्पीकर से लिखित रूप में शिकायत भी की. अमीनुल इस्लाम ऑल इंडिया युनाइटेड फ्रंट (AIUDF) के सदस्य हैं. 
 
 
वहीं अमीनुल इस्लाम का कहना है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़े हैं. उन्होंने कहा कि सदन की रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अमीनुल ने कहा कि उन्होंने फेसबुक लाइव अपने विधानसभा के लोगों को जानकारी देने और उनकी भलाई के लिए किया था.
 
 
बता दें कि इससे पहले संसद का वीडियो बनाने के मामले में आप विधायक भगवंत मान को शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किया गया था. वहीं आप के एक और नेता ने संसद परिसर का फेसबुक लाइव किया था जिस पर काफी हंगामा हुआ था.

Tags

Advertisement