Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अखिलेश यादव ही होंगे अगले CM, कल से शुरू करूंगा चुनाव प्रचार: मुलायम सिंह

अखिलेश यादव ही होंगे अगले CM, कल से शुरू करूंगा चुनाव प्रचार: मुलायम सिंह

कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन से नाराज मुलायम सिंह यादव अब नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ही दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. यूपी में चुनाव प्रचार के लिए मुलायम ने कहा कि मैं कल से ही सपा-कांग्रेस के गठबंधन के लिए प्रचार की शुरूआत करेंगे. हम सभी ने पुरानी बातों को भुला दिया गया है और अब पूरा ध्यान चुनाव प्रचार होगा.

Advertisement
  • February 6, 2017 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन से नाराज मुलायम सिंह यादव अब नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ही दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. यूपी में चुनाव प्रचार के लिए मुलायम ने कहा कि मैं कल से ही सपा-कांग्रेस के गठबंधन के लिए प्रचार की शुरूआत करेंगे. हम सभी ने पुरानी बातों को भुला दिया गया है और अब पूरा ध्यान चुनाव प्रचार होगा.
 
 
शिवपाल के नाराज होने की खबरों पर मुलायम सिंह बोले, शिवपाल नाराज नहीं है, कौन नाराज है? कोई भी नहीं है. शिवपाल ने गुस्से में अलग पार्टी की बात कही. हमारे परिवार में अब किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. अखिलेश ही यूपी में मुख्यमंत्री का चेहरा रहेंगे. मैं कल से ही गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू करूंगा. उन्होंने शिवपाल सिंह और अमर सिंह की नाराजगी की बात को भी खारिज कर दिया.
 
 
बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह ने कहा था, ‘मैं SP-कांग्रेस के बीच हुए इस गठबंधन के समर्थन में नहीं करता और मैं यूपी चुनाव के लिए इसके समर्थन में प्रचार नहीं करुंगा.’ क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनके खिलाफ हमें संघर्ष करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव जीतने में सक्षम थी, गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी.
 
 
अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव ने एक फरवरी को इटावा में कहा था कि शिवपाल समर्थक उम्मीदवार पूरे प्रदेश में हारेंगे. इससे पहले 31 जनवरी को रामगोपाल ने मुलायम पर निशाना साधते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी का प्रचार कौन करता है, कौन नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Tags

Advertisement