नई दिल्ली : उत्तराखंड में बीजेपी ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 33 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. बीजेपी ने इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. बीजेपी प्रदेश महासचिव नरेश बंसल ने इसकी पुष्टि की है.
पार्टी से निकाले गए नेताओं में ऋषिकेश विधानसभा से गोविंद अग्रवाल, ज्योती सजवाण, जयद्रथ शर्मा, पंकज गुप्ता, बलवीर चौहान, किशन नेगी, रमन सैनी, प्रदीप दुबे, सतीश दुबे, रायपुर विधानसभा से महेंद्र नेगी, पीके अग्रवाल है.
गंगोत्री विधानसभा से मुरारी लाल भट्ट, सत्ये सिंह राणा, महेश पंवार, बुद्घि सिंह पंवार, जगमोहन रावत, हरीश नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, धृपाल पोखरियाल, राजेश सेमवाल, बिहारी लाल नौटियाल, दिनेश सेमवाल, विजय बहादुर सिंह रावत, गिरीश रमोला शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी 17 नेताओं को पार्टी से निकाला चुकी है. जिसके बाद उत्तराखंड की कई सीटों पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं इस मामले में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि इससे पार्टी के चुनाव अभियान और चुनावी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.