Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जैसे मस्जिद गिराई वैसे ही मंदिर बनाएंगे- विनय कटियार

जैसे मस्जिद गिराई वैसे ही मंदिर बनाएंगे- विनय कटियार

बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कटियार ने कहा है कि जैसे मस्जिद गिराई गई थी वैसे ही मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा राममंदिर न चाहने वाले देश को बर्बाद करने वाले हैं और वे अराजक हैं.

Advertisement
  • February 6, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कटियार ने कहा है कि जैसे मस्जिद गिराई गई थी वैसे ही मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा राममंदिर न चाहने वाले देश को बर्बाद करने वाले हैं और वे अराजक हैं. 
 
कुछ दिन पहले बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी राममंदिर का बनाने की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने भी कानून बनाकर मंदिर बनाने की बात कही थी.
 
जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राममंदिर का मुद्दा गर्माता जा रहा है. तीन तलाक और समान नागरिक संहिता का मुद्दा भी जोर शोर से उठ रहा है. वोट हासिल करने के लिए पार्टिया कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती हैं.
 
 
विनय कटियार ने राममंदिर बनाने के लिए बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए कहा. उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार आने पर राममंदिर का निर्माण जरुर होगा. उन्होंने कहा राममंदिर बनाने के लिए यह बहुत जरुरी है कि यूपी में बीजेपी की सरकार हो क्योंकि यूपी में बीजेपी की सरकार होगी तभी राज्यसभा में भी बहुमत होगा.
 
 

Tags

Advertisement