Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अमेठी से पत्नी को चुनाव लड़ाने पर अड़े कांग्रेस नेता संजय सिंह

अमेठी से पत्नी को चुनाव लड़ाने पर अड़े कांग्रेस नेता संजय सिंह

कांग्रेस नेता संजय सिंह ने अमेठी सीट से पत्नी अमिता सिंह का नाम घोषित कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद भी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर खींचतान चल रही है. अमेठी कांग्रेस की सीट मानी जाती है.

Advertisement
  • February 6, 2017 3:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमेठी : कांग्रेस नेता संजय सिंह ने अमेठी सीट से पत्नी अमिता सिंह का नाम घोषित कर दिया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद भी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर खींचतान चल रही है. अमेठी कांग्रेस की सीट मानी जाती है.
 
अमेठी के राजा और कांग्रेस नेता संजय सिंह ने कहा है कि उनकी पत्नी हर हाल में यहीं से चुनाव लड़ेंगी. संजय सिंह इस सीट को लेकर अड़े हुए हैं जिससे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए यह सीट सिरदर्द बनी हुई है.
 
 
संजय सिंह का कहना है कि यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है और यहां से पार्टी का उम्मीदवार चुनाव जरुर लड़ेगा. उन्होंने पार्टी नेताओं को भरोसा दिलाया है कि पार्टी का उम्मीदवार इस सीट से जरुर जीतेगा.
 
 
खबर है कि अमिता सिंह इस सीट के लिए कांग्रेस से 9 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगी. वे पिछले कई वर्षों से चुनाव की तैयारियां कर रही थीं. सपा अमेठी की सभी 10 सीटों में से 7 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने पर राजी हुई थी. अमेठी सीट मुलायम सिंह के करीबी गायत्री प्रजापति के लिए छोड़ी गई थी.
 

Tags

Advertisement