Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आजम खान का PM मोदी पर विवादित बयान, कहा- रावण तो दिल्ली में बैठा है

आजम खान का PM मोदी पर विवादित बयान, कहा- रावण तो दिल्ली में बैठा है

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की प्रकिया जारी है. पंजाब और गोवा में वोटिंग हो चुकी है अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर हैं. जिस तरह चुनावी तारिख पास आती जा रही हो वैसे ही नेताओं की जुबान भी तेज होती जा रही है.

Advertisement
  • February 5, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रामपुर: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की प्रकिया जारी है. पंजाब और गोवा में वोटिंग हो चुकी है अब सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर हैं. जिस तरह चुनावी तारिख पास आती जा रही हो वैसे ही नेताओं की जुबान भी तेज होती जा रही है.
 
 
समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी को दिल्ली का रावण बताया है. खान ने कहा है कि 131 करोड़ हिंदुस्तानियों का बादशाह लखनऊ रामलीला मैदान में रावण जलाता है पर भूल जाता है कि सबसे बड़ा रावण दिल्ली में रहता है लखनऊ में नहीं.
 
 
आजम ने कहा कि हिन्दुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुस्लिमों की है, उन्हें गाली देकर कोई खुशहाल नहीं रह सकता. अल्पसंख्यकों को अपनी ताकत का अंदाजा नहीं है. जो यूपी समेत पूरे देश की तस्वीर बदल कर रख सकते है. 
 
 
आजम खान ने पीएम मोदी के कपड़ों पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने दो साल के कार्यकाल में 80 करोड़ रुपए के कपड़े बनवाए हैं. इसका साफ-साफ मतलब है कि वह आने वाले 5 साल में 200 करोड़ के कपड़े जरुर बनावाएंगे.

Tags

Advertisement