Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017: SCAM के बाद अब पीएम मोदी ने यूपी के लोगों को बताया विकास का फुल फॉर्म

UP Election 2017: SCAM के बाद अब पीएम मोदी ने यूपी के लोगों को बताया विकास का फुल फॉर्म

यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ में अपनी चुनावी रैली में विकास का नया मतलब लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि वि से विद्युत, का से कानून और स से सड़क है.

Advertisement
  • February 5, 2017 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अलीगढ़: यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ में अपनी चुनावी रैली में विकास का नया मतलब लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि वि से विद्युत, का से कानून और स से सड़क है.
 
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव पास आ रहे है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी राजनीतिक लड़ाई तेज कर दी है.
 
आज अलीगढ में अपनी चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां बीजेपी को चुनाव में हराने के लिए साथ आई है.
 
अपनी रैली में पीएम ने विकास का नया मतलब भी लोगों के सामने रखा. उन्होंने विकास को वि से विद्युत, का से कानून और स से सड़क से परिभाषित किया.
 
 
इससे पहले भी पीएम मोदी ने SCAM शब्द की व्याख्या करते हुए उसे ‘सपा कांग्रेस अखिलेश मायावती’ कह कर संबोधित किया था. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने SCAM का अर्थ बताते हुए कहा था कि दरअसल इसका असली मतलब ‘सेव कन्ट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी’ है.

Tags

Advertisement