Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गौरव भाटिया ने चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

गौरव भाटिया ने चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और वकील गौरव भाटिया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी के प्रवक्ता का अचानक इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement
  • February 5, 2017 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और वकील गौरव भाटिया ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी के प्रवक्ता का अचानक इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है.
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में गौरव भाटिया ने सरकार और पार्टी में हुए कुछ घटनाक्रम की ओर संकेत किया लेकिन इससे ज्यादा उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा ‘पार्टी और सरकार के अंदर हाल ही में कुछ घटनाक्रमों के चलते मैंने इस्तीफा दिया है. इसके पीछे कोई और खास वजह नहीं है. मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भेज दिया है’.
भाटिया ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय वीरेंद्र भाटिया ने पार्टी और सरकार के लिए बहुत योगदान दिया है. मेरे लिए नेता जी (मुलायम) और अखिलेश जी दोनों ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दोनों को भेज दिया है.
इसके साथ ही भाटिया ने यह भी कहा कि वह कोई भी नई पार्टी ज्वाइन नहीं करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में गौरव भाटिया सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता रहे हैं. हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समान पकड़ रखने वाले भाटिया पार्टी की ओर से हमेशा मजबूत रखते थे.
सुप्रीम कोर्ट में वकील होने के नाते वह समाजवादी पार्टी को कानूनी राय भी देते थे. उनके अचानक पार्टी छोड़कर जाने से निश्चित तौर सपा को खलेगा.

Tags

Advertisement