Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अब अखिलेश ने बताया SCAM का मतलब- ‘सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी’

अब अखिलेश ने बताया SCAM का मतलब- ‘सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी’

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्कैम (SCAM) की परिभाषा पर पलटवार करते हुए स्कैम का नया मतलब बताया है. उन्होंने उन्नाव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि स्कैम का मतलब सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी है.

Advertisement
  • February 5, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उन्नाव : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्कैम (SCAM) की परिभाषा पर पलटवार करते हुए स्कैम का नया मतलब बताया है. उन्होंने उन्नाव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि स्कैम का मतलब सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी है.
 
अखिलेश ने रैली को संबोधित करते हुए कहा ,’स्कैम का मतलब ‘सेव कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी’ है. इस स्कैम से हमें देश को हर हाल में बचाना होगा.’ वहीं उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया.
 
 
मायावती पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि हाथी हर में घुस जाए तो पूरा का पूरा घर बर्बाद कर देगा. अब फैसला आपके हाथ में आप हाथी से घर उजड़वाना चाहते हैं या घर बसाना.
 
बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ, 14 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान: पीएम मोदी
 
बता दें कि शनिवार को मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली में कहा ‘हमारी लड़ाई स्कैम SCAM यानी सपा, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती के खिलाफ है.’

Tags

Advertisement